Son River Water Level Rising: बारिश के कारण सोन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी – due to rain water level of the son river continues to rise – Navbharat Times

आरा: मौसम में बदलाव और मानसून की वजह से सोन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। भोजपुर जिले के कोइलवर में सोन नदी में पानी लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वालों को सावधान रहने को कहा है। नदी का जलस्तर हर दिन 5 सेंटीमीटर से ज्यादा बढ़ रहा है। इससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण नदी में पानी बढ़ रहा है। जिला प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कह रहा है। इससे बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

Source: Son River Water Level Rising: बारिश के कारण सोन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी – due to rain water level of the son river continues to rise – Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *