VIDEO : परीक्षा की समाप्ति के बाद स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, नहीं सवार हो पाए यात्री – bihar police exam conducted by central selection board after examination huge crowd – Navbharat Times

आरा: केंद्रीय चयन परिषद की ओर से आयोजित बिहार पुलिस की परीक्षा शहर के 24 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई, जिले में बनाए गए 24 परीक्षा केंद्रों पर 14288 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा समाप्त होने के बाद आरा के रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रेलवे स्टेशन पर अचानक ही हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पहुंच गए। जिसके कारण पूरा रेलवे स्टेशन भर गया। पैसेंजर ट्रेन के पहुंचते ही उस पर सवार होने के लिए अफरा-तफरी मची रही, परीक्षार्थी किसी तरह ट्रेन पर सवार होना चाहते थे जिसको लेकर आम यात्री भीड़ के कारण ट्रेन पर सवार नहीं हो सके। यात्रियों ने परीक्षा को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही लेकिन अचानक हजारों की संख्या में रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थी के पहुंचते ही ट्रेन पर सवार होने को लेकर आपाधापी मची रही, रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों के आगे काफी संख्या में कांवर यात्री भी पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ इतनी बढ़ गई कि आम यात्री ट्रेन पर सवार नहीं हो सके। परीक्षार्थियों ने पूरी ट्रेन पर कब्जा जमा लिया।

Source: VIDEO : परीक्षा की समाप्ति के बाद स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, नहीं सवार हो पाए यात्री – bihar police exam conducted by central selection board after examination huge crowd – Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *