आरा: चातुर्मास स्थल पर पहुंचे जियर स्वामी जी महाराज, तैयारियों का लिया जायजा – jiyar swami ji maharaj reached chaturmas site took stock of preparations – Navbharat Times

आरा: भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड के परमानपुर गांव में जून महीने से होने वाले दिव्य चातुर्मास महोत्सव को लेकर तैयारियां चल रही है। 12 जून से ये चातुर्मास व्रत शुरू होगा और अक्टूबर महीने तक चलेगा। भारत के महान मनीषी संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मी प्रप्पन जियर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में होने वाले इस चातुर्मास महायज्ञ की तैयारी है। कार्यों का जायजा लेने स्वामी जी महाराज यज्ञ स्थल पर पहुंचे जहां की उन्होंने इस चातुर्मास व्रत की तैयारी का विधिवत रूप से जनकारी सी। आयोजन समिति के सदस्यों को तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस चातुर्मास यज्ञ में पूरे भारत के कोने-कोने से लोग स्वामी जी महाराज के दर्शन को लेकर पहुंचेंगे। हर रोज विधिवत रूप से पूजा पाठ संपन्न होगा। इसके अलावे हर रोज संत यहां प्रवचन करेंगे। तकरीबन 4 महीने पूरी निष्ठा के साथ भगवान की आराधना की जाएगी। इस चातुर्मास यज्ञ के समापन के मौके पर विशाल महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। चातुर्मास स्थल पर पहुंचकर स्वामी जी महाराज ने तमाम तैयारियां का बारीकी से निरीक्षण किया। बनाए जा रहे टेंट पंडाल समेत आगत अतिथियों के रहने खाने पीने के तमाम इंतजाम को उन्होंने देखा और तैयारी से संतुष्ट दिखे।

Source: आरा: चातुर्मास स्थल पर पहुंचे जियर स्वामी जी महाराज, तैयारियों का लिया जायजा – jiyar swami ji maharaj reached chaturmas site took stock of preparations – Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *