सांसद सुदामा प्रसाद ने भोजपुर जिले में हो रहे गंगा कटाव का मुद्दा संसद में उठाया – mp sudama prasad raised issue of ganga erosion in bhojpur district in parliament – Navbharat Times

आरा: भोजपुर के सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा में और मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव तथा डीएम भोजपुर को पत्र लिखकर शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव में बाढ़ और गंगा नदी के तेज कटाव से उत्पन्न भयानक स्थिति पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक लगभग 300 घर गंगा नदी में समा चुके हैं, जिनमें हनुमान मंदिर और गोवर्धन पहाड़ भी शामिल हैं। इसके अलावा, कई घर और प्राथमिक विद्यालय भी कटाव के कगार पर हैं। सांसद ने पिछले साल की स्थिति का भी उल्लेख किया, जब इसी गांव के 64 घर गंगा नदी में बह गए थे। उन्होंने कहा कि केवल 59 परिवारों को मुआवजा राशि और 29 को जमीन दी गई थी, जबकि इस साल की स्थिति कहीं अधिक गंभीर है। उन्होंने कहा कि बाढ़ और कटाव से कृषि, मत्स्य पालन और जान-माल का भी भारी नुकसान हुआ है।

Source: सांसद सुदामा प्रसाद ने भोजपुर जिले में हो रहे गंगा कटाव का मुद्दा संसद में उठाया – mp sudama prasad raised issue of ganga erosion in bhojpur district in parliament – Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *