Video: आरा में पूर्व विधायक उतर गए सड़क पर मछली मारने, जाल भी ले गए – ex mla unique protest against water logging problem in bhojpur – Navbharat Times

आरा: राजद नेता और पूर्व विधायक भाई दिनेश सड़क पर मछली मारने वाला जाल लेकर उतर गए। उनका ये अनोखा प्रदर्शन बिहिया-पीरो स्टेट हाइवे पर खदरा मोड़ पर लगे जल जमाव के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर हजारों वाहन और लाखों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार इस समस्या को हल करने में विफल रही है। बताया जा रहा है कि जल जमाव के कारण सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। फिर भी प्रशासन कान में तेल डालकर सोया हुआ है और लोगों की चिंता उन लोगों को नहीं है। भाई दिनेश ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर बैठेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों के चैंबर में भी धरना दे देंगे। उन्होंने कहा कि इस जल जमाव के चलते अगर कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन दोनों ही जिम्मेदार होंगे।

Source: Video: आरा में पूर्व विधायक उतर गए सड़क पर मछली मारने, जाल भी ले गए – ex mla unique protest against water logging problem in bhojpur – Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *