बिहार: भोजपुर में कोर्ट कर्मचारी के बेटे को प्रेम-प्रसंग के चलते मारी गोली, आरा सदर अस्पताल में भर्ती – bhojpur court employee son shot in love affair udvantnagar bihar latest news – Navbharat Times

आरा: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेमहां गांव में रविवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब हथियारबंद बदमाशों ने एक इंटर छात्र को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय दिव्य प्रकाश सिंह के रूप में हुई है, जो डेमहां गांव निवासी हरमेंद्र प्रताप सिंह का बेटा है। हरमेंद्र सिंह झारखंड के कोडरमा सिविल कोर्ट में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। घटना के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल आरा में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।

Source: बिहार: भोजपुर में कोर्ट कर्मचारी के बेटे को प्रेम-प्रसंग के चलते मारी गोली, आरा सदर अस्पताल में भर्ती – bhojpur court employee son shot in love affair udvantnagar bihar latest news – Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *