भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड का जवइनिया गांव पूरी तरह से गंगा नदी के कटाव की चपेट में आ गया है। कटाव के कारण गंगा नदी में पूरा गांव विलीन हो चुका है। गांव के लोग बांध के ऊपर शरण लिए हुए हैं। भोजपुर जिले में कटाव से सबसे ज्यादा प्रभावित इस गांव का जिले के मानचित्र से नाम अब विलुप्त होने के कगार पर है। भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह कटाव पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जवइनिया गांव जा रहे थे। लोगों के बीच राहत सामग्री का भी वितरण किया जाना था। पवन सिंह अपने काफिले के साथ जवइनिया गांव पहुंचने वाले ही थे, और वो जैसे ही बहोरनपुर पुल के पास पहुंचे हजारों लोगों की भीड़ उनको देखने के लिए इकट्ठा हो गई और अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्थिति आनियंत्रित हो गई। इसके बाद बिना पीड़ित परिवार से मुलाकात किए ही पावर स्टार पवन सिंह को वापस लौटना पड़ा, उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ इतनी इकट्ठी हो गई जिसके कारण स्थानीय प्रशासन के भी पसीने छूटने लगे। इसके बाद बिना लोगों से मिले ही पवन सिंह को वापस लौटना पड़ा, पवन सिंह के पहुंचते ही लोगों की भीड़ उनको देखने के लिए वहां उमड़ पड़ी। जिसके कारण पवन सिंह को प्रभावित परिवार से बिना मिले ही वापस लौटने को मजबूर हो जाना पड़ा। हालांकि, वो गाड़ी बाहर निकलकर भीड़ को समझाने की कोशिश की मगर, कोई मानने को तैयार नहीं था।
आरा जिला घर बा..कौन बात के डर बा…
बिहार में जब भी भोजपुर या आरा का नाम लिया जाता है तो यह कहावत अपने आप निकल पड़ती है – “आरा जिला घर बा..कौन बात के डर बा…”यह वाक्य…