आरा सदर अंचल में 1958 से अधिग्रहित भूमि की अब तक कई बार अवैध ढंग से खरीद-बिक्री किए जाने का खुलासा हुआ है। इस पर जमाए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए इसकी जमाबंदी रद की जा रही है। आरा सदर अंचलाधिकारी ने जमीन की जमाबंदी रद करने का प्रस्ताव भेज दिया है। भेजे गए प्रस्ताव में मौजा आरा और धरहरा थाना नंबर 166 के 12 खाताधारी शामिल हैं।
आरा जिला घर बा..कौन बात के डर बा…
बिहार में जब भी भोजपुर या आरा का नाम लिया जाता है तो यह कहावत अपने आप निकल पड़ती है – “आरा जिला घर बा..कौन बात के डर बा…”यह वाक्य…