
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को, तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
व्यवहार न्यायालय, आरा में आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर के सचिव गौतम कुमार ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान न्यायालय द्वारा चिह्नित सुलह योग्य वादों पर विस्तार से चर्चा की गई। इन वादों में शीघ्रता से पक्षकारों को नोटिस भेजने तथा पूर्व-बैठकों (प्री-सिटिंग) के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन पर बल दिया गया।
इसी कड़ी में एक अलग बैठक कार्यपालक विभाग और विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों के साथ भी आयोजित की गई। इसमें लोक अदालत से संबंधित मामलों में समन आदि की प्रक्रिया को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
सचिव गौतम कुमार ने जानकारी दी कि न्यायालय से प्राप्त लंबित सुलहनीय वादों की तामिला थाना स्तर से करवाई जाएगी, जिससे सभी पक्षकारों को समय रहते सूचना दी जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार का लक्ष्य है कि अधिकतम वादों का समाधान लोक अदालत के माध्यम से किया जाए।