बिहिया के राजा बाजार में एक जमीन विवाद के चलते दबंगों ने एक घर और गोदाम में तोड़फोड़ की। इस दौरान मारपीट करते हुए घर में आग लगा दी। आग में हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं कई लोग घायल भी हो गए। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के दौरान फायरिंग की भी बात कही जा रही है।
आरा जिला घर बा..कौन बात के डर बा…
बिहार में जब भी भोजपुर या आरा का नाम लिया जाता है तो यह कहावत अपने आप निकल पड़ती है – “आरा जिला घर बा..कौन बात के डर बा…”यह वाक्य…